भोंपूराम खबरी। पुलिस ने डबल मर्डर का किया खुलासा, तीन अभियुक्तों गिरफ्तार। दिनांक 01-03-2024 को श्री चमन सैनी पुत्र पुत्र महेश सैनी निवासी कुमाऊँ कॉलोनी काशीपुर जनपद उधमसिहं नगर ने तहरीरी सूचना दी कि मैं दिनांक 29-02-2024 की रात्रि लगभग 09 बजे अपने साथी सुमित के साथ चैती मोड़ स्थित नर्सरी से अपने घर की ओर जा रहा था कि जब हम लोग चैती तिराहे पर पहुँचे तो वहां गर्व मेहरा ने गाली-गलौच करते हुए प्रार्थी को रुकने को कहा, जिसका प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर गर्व मेहरा हमारे साथ मारपीट करने लगा । हमारे द्वारा विरोध करे पर गर्व मेहरा अपनी बाईक लेकर वहां से चला गया । हम लोग वहीं पर रुककर आकाश का इंतजार करने लगे । कुछ देर बाद गर्व मेहरा अपने दोस्तों कार्तिक शर्मा व दीपक कुमार उर्फ हुड्रडा व एक अन्य व्यक्ति के साथ आया और हमारे साथ मारपीट करने लगा । इस बीच मेरा भाई आकाश व अपने दोस्त अजय के साथ मौके पर पहुँचा और बीच बचाव का प्रयास करने लगे । उक्त चारों हमलावरों ने अपने साथ लाये धारदार हथियार से प्रार्थी के भाई आकाश व उसके साथी अजय पर ताबड़तोड़ वार कर दिये । जिससे आकाश व अजय गम्भीर रूप से घायल हो गये और हमलावर मौके से भाग गये । प्रार्थी व सुमित ने गम्भीर घायल आकाश और अजय को अस्पताल पहुँचाया जहाँ पर डाक्टरों ने प्रार्थी के भाई आकाश को मृत घोषित कर दिया तथा अजय को गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे हायर सैंटर हेतु रैफर कर दिया गया ।
घटना के सम्बन्ध में थाना आईटीआई में एफआईआर नं0 83/23 धारा 302,307,323,504,34 आईपीसी बनाम (1) गर्व मेहरा, कार्तिक शर्मा, (3) दीपक उर्फ हुड्डा व एक अन्य पंजीकृत किया गया ।
दौराने विवेचना घटना में गम्भीर रूप से घायल अजय कश्यप पुत्र सुभाष सिंह निवासी जसपुर खुर्द थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर उम्र 20 वर्ष की भी दौराने उपचार मृत्यु हो गयी । थाना क्षेत्रान्तर्गत हुए दोहरे हत्याकांड से आम-जनता में अपनी सुरक्षा को लेकर भय का माहौल व्याप्त हो गया ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार घटना के तत्काल अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु काशीपुर शहर व आसपास इलाके में तथा जनपद बागपत, मुरादाबाद व बिजनौर आदि क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दबिशें दी गयी तथा मुखबिर मामूर किये गये ।
गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 02-03-2023 को सायं नूरपुर (कुण्डेश्वरी) की तरफ से आते हुए एक मोटर साईकिल से जैंतपुर मोड़ के पास से (1) विवेक कुमार पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासी ढकिया नं0 1 कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर उम्र 19 वर्ष व (2) गर्व मेहरा पुत्र स्व0 हरि मेहरा निवासी श्यामपुरम कॉलोनी थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण की जामातलाशी पर अभियुक्त गर्व मेहरा के कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ । जिसके आधार पर अभियोग में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी ।
घटना में संलिप्त अभियुक्तगण कार्तिक शर्मा व दीपक उर्फ हुड्डा की तलाश पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तगण की तलाश व गिरफ्तारी हेतु कई जगहों पर दबिशें दी किन्तु दस्तयाब नहीं हुए । आज दिनांक 03-03-2024 को अभियुक्तगण की तलाश हेतु मामूर मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि अभियुक्त दीपक हुड्डा नजीबाबाद की तरफ से किसी सवारी गाड़ी मे आ रहा है और सम्भवतः बल्ली ढाबा हाईवे के पास उतरेगा । मुखबिर की सूचना पर मैं एसएचओ पुलिस बल के तत्काल उक्त स्थान की ओर रवाना होकर परमानन्दपुर के पास पहुँचा तो परमानन्दपुर की तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया जिसे मुखबिर द्वारा दीपक कुमार उर्फ हुड्डा होना बताया । जिसे हम पुलिस कर्म0गण द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया तथा थाना लाकर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा घटना के दिन पहनी खून लगी कमीज व घटना में प्रयुक्त चाकू को पकड़े जाने के डर से अपने घर के स्टोर रूम में छिपा कर रखना बताया । जिसे पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के साथ जाकर उसके घर के स्टोर रूम बरामद किया गया । अभियुक्त कार्तिक शर्मा की तलाश जारी है । शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा ।
• गिरफ्तार अभियुक्तगण –
(1) विवेक कुमार पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासी ढकिया नं0 1 कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधमसिंह नगर उम्र 19 वर्ष
(2) गर्व मेहरा पुत्र स्व0 हरि मेहरा निवासी श्यामपुरम कॉलोनी थाना आईटीआई उधमसिंह नगर उम्र 19 वर्ष
(3) दीपक कुमार उर्फ हुड्डा पुत्र रामअवतार सिंह निवासी पच्चावाला बंगाली कालोनी भीमनगर रोड कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 21 वर्ष
•फरार अभियुक्त –
कार्तिक शर्मा पुत्र स्व0 सुनील शर्मा निवासी ढकिया नं0 1 कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर
•बरामद सामग्री*
1 – खून से सना हुआ एक अदद चाकू व कमीज अभियुक्त दीपक उर्फ हुड्डा
2 – एक अदद नाजायज चाकू अभि0 गर्व मेहरा से बरामद
3 – मोटर साईकिल हीरो स्प्लैण्डर प्लस रजि0 नं0 UK-18-R-8297