भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पुलिस कर्मचारियों को 4600 ग्रेड पे प्रदान किए जाने की मांग को लेकर गैर राजनीतिक आंदोलन के तहत शहर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा व ओंकार ढिल्लों रुद्रपुर से खटीमा तक की पैदल यात्रा करेंगे। इसके अलावा पुलिसकर्मियों को उनका हक़ दिलवाने के लिए अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। अपने कार्यालय पर आयोजित बैठक में इस पदयात्रा को “न्याय पदयात्रा” बताते हुए गाबा ने अपने सहयोगियों के साथ इसकी रणनीति बनायी।
विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के मौजूदगी में यह तय किया गया कि प्रथम चरण में 3 अगस्त को महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनू खान करेंगे। 4 अगस्त को गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सम्मुख सांकेतिक धरना दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक हैप्पी रंधावा व जावेद अख्तर रहेंगे। संचालन प्रतपाल सिंह करेंगे। 5 अगस्त से 8 अगस्त तक सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा अपने साथी ओंकार सिंह ढिल्लों के साथ पैदल रुद्रपुर से खटीमा तक न्याय पदयात्रा निकालेंगे। इस पदयात्रा में रास्ते की व्यवस्था की समस्त जिम्मेवारी जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र के प्रमुख रक्तदान शिविर चलाने वाले लखबीर सिंह लक्खा व हैप्पी रंधावा संभालेंगे। 8 अगस्त को खटीमा में दोनों सामाजिक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निज निवास पर जाकर ज्ञापन एवं उनके द्वारा पूर्व में 4600 ग्रेड पे के समर्थन में उन्हीं की लिखी चिट्ठी की प्रति सौंपेंगे। खटीमा से लौटने के बाद 8 अगस्त तक सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा 11 दिवसीय मौन व्रत रखेंगे। इन 11 दिनों में गाबा के साथ प्रतपाल सिंह सहित एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं से भेंट कर पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे दिए जाने के पक्ष में जनता जनार्दन का समर्थन जुटाएंगे। बैठक में मौजूद सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यह तय किया कि यदि जल्द ही पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे नहीं दिया गया तो द्वितीय चरण का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र के प्रमुख रक्तदान शिविर आयोजक लखबीर सिंह लक्खा, हैप्पी रंधावा, गुरुनानक चैरीटेबल संस्थान के करन खालसा, समाजसेवी सोनू खान, ओंकार सिंह ढिल्लों, जावेद अख्तर, प्रतपाल सिंह, प्रदीप सिंह, सोनू चीमा,संदीप संधू, सतनाम सिंह, धर्मेंद्र यादव, अमित हालदार, आर्यन, आदि मौजूद थे।