भोंपूराम खबरी रुद्रपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनेशपुर के प्रभारी चिकित्सक पर झूठे मुक़दमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए दिनेशपुर में पत्रकार अजय कुमार ने एसएसपी व डीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने चिकित्सक द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों की भी विस्तृत जांच की मांग की है।
अजय कुमार का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र दिनेशपुर की बदहाली और मरीजों की परेशानी को लेकर उन्होंने खबर प्रकाशित की थी। आरोप है कि केंद्र के प्रभारी चिकित्सक ने खबर प्रकाशित करने से मना किया और कई रसूखदार लोगों से इस संबंध में दबाव बनाया। लेकिन पत्रकार ने खबर प्रकाशित कर दिया। पत्रकार का आरोप है कि खबर प्रकाशित होने के बाद नाराज चिकित्सक ने उनके खिलाफ वैक्सीनेशन कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।
कुमार ने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि प्रभारी चिकित्सक का व्यवहार जनता के प्रति ठीक नहीं है। जिसके चलते अस्पताल की ओपीडी भी बहुत कम हो गई है। इस प्रभारी चिकित्सक का मेडिकल बनाने के नाम पर रिश्वत लेने की वीडियो भी वायरल हुई थी जिसके बाद जांच में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने इस मामले में सत्यता पाई। कुमार का कहना है कि चिकित्सक द्वारा उनपर लगाए गए आरोपों की सत्यता की जांच के लिए केंद्र की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा सकती है। इस मामले को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गूलरभोज दिनेशपुर व यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव चावला सहित तमाम पत्रकारों ने प्रभारी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी, सीएमओ और एसएसपी को ज्ञापन दिया है।