भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कोरोना वारियर्स के रूप में महामारी के बीच काम करने वाले पत्रकारों के लिए 9 अगस्त को बाल भारती स्कूल में दूसरे डोज का टीकाकरण किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ये टीकाकरण किया जाएगा। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी पत्रकारों को इसी स्थान पर पहला टीका लगाया गया था ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र मलिक ने बताया कि पत्रकारों के लिए 9 अगस्त को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सभी पत्रकारों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खबरों को एकत्रित करने के लिए पत्रकारों को समाज के बीच रहना आवश्यक हो जाता है। ऐसे में संक्रमण का खतरा भी अधिक बढ़ जाता है। डॉ मलिक के मुताबिक पत्रकारों के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डॉ मलिक ने बताया कि टीकाकरण सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा ।
—