भोंपूराम खबरी। एक तरफ जहां महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए तीज और करवा चौथ जैसे कठिन व्रत रखती हैं, ताकि उनका सुहाग अमर रहे। वहीं कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जो अपने पति को जिंदा रहते हुए मुर्दा घोषित कर विधवा पेंशन ले रही हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के गाजीपुर से सामने आया है। यहां एक महिला ने कुछ ऐसा ही किया। इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि उसी के पति ने किया जिसे पत्नी ने मृत घोषित कर दिया था। फिलहाल कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
2021 से ले रही विधवा पेंशन
अब पति ने अपने ही पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और कार्रवाई की मांग कर रहा है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर गहमर थाना में दर्ज किया गया है। मनिया ग्राम सभा के रहने वाले रामअवतार ने अपनी पत्नी तारा देवी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी उन्हें मृत घोषित कर प्रति माह 2000 रुपये की विधवा पेंशन ले रही हैं। वह प्रोबेशन विभाग से साल 2021 से ही विधवा पेंशन प्राप्त कर रही हैं। इसकी जानकारी जब राम अवतार को हुई तब उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसका माथा ठनक गया कि पत्नी ने उसे जीते जी मुर्दा घोषित कैसे कर दिया।
कोर्ट ने दिया आदेश
इसी को लेकर रामवतार ने गहमर थाना में 19 जुलाई को एवं 29 जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर डाक के माध्यम से इस पूरे मामले की जानकारी दी। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब उसने न्यायालय की शरण ली। उसने गहमर थाने और पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र में इस बात की शिकायत की थी और कहा था- एक तो उसकी पत्नी ने उसके जीते जी उसे मृतक बना दिया और दूसरे उसके द्वारा शासकीय धन का दुरुपयोग किया गया है। लेकिन मुकदमा जब दर्ज नहीं हुआ तो कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट ने इस मामले तारा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।