रूद्रपुर। जाॅब वेबसाइट पर नौकरी के बहाने धोखधड़ी कर युवक के खाते से साइबर ठगो ने हजारो रूपये निकाले। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
भूरारानी स्थित सरस्वती इन्क्लेब निवासी अंश ने बताया कि 30 अक्तूबर को उसने टाइम्सजाॅब डाॅट नेट नाम की वेबसाइट पर नौकरी का विज्ञापन देख आनलाइन अप्लाई किया। जिस पर वेबसाइट द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रूपये फीस मांगी गई। जिसको उसने अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आनलाइन ट्रांसजेक्शन किया। जिसका ओटीपी आने पर डाला गया तो वह फेल हो गया। इस तरह दो बार हुआ। जिसके बाद उसके खाते से 35 हजार रूपये और 25 हजार रूपये निकलने का मैसेज आया। इसके बाद वेबसाइट हैक हो गई। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत की। सेल की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।