8.7 C
London
Friday, October 18, 2024

नूपुर शर्मा की इस पोस्ट की वजह से उमेश की आरोपियों ने हत्या की

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या वाले मामले में बड़ा सुराग सामने आया है। जिस वाट्सऐप पोस्ट की वजह से उमेश की आरोपियों ने हत्या कर दी थी, वो अब सामने आ गया है। उस पोस्ट में उमेश ने साफ शब्दों में बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। जो वाट्स ऐप चैट हाथ लगी है उसके मुताबिक ब्लैक फ्रीडम नाम के WhatsApp ग्रूप पर 14 जून को 7.57 बजे उमेश कोल्हे ने नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन में एक पोस्ट डाला था। उस वाट्स ऐप चैट में उमेश कोल्हे का नाम The Amit Medi के नाम से सेवथा। उमेश ने अपनी पोस्ट में लिखा हुआ था। अब कहा जा रहा है कि इसी पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर यूसुफ़ खान ने दूसरे ग्रूप्स और पर्सनल वाट्स ऐप पर शेयर किया था। यूसुफ़ के ज़रिए उमेश का पोस्ट कई दूसरे आरोपियों के पास भी पहुंचाया गया और फिर उन सभी ने एक साजिश के तहत 21 जून को उमेश की बेरहमी से हत्या कर दी। वैसे बड़ी बात ये भी है कि हत्या से एक दिन पहले उमेश की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में भी एक पोस्ट शेयर की गई थी। उन्हीं सब पोस्ट के बाद उमेश पर आतिब और शाहरुख ने जानलेवा हमला किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया, लेकिन इस पूरे मामले का मास्टमाइंड इरफान शेख बताया गया है। इरफान ने सबसे पहले अपनी साजिश में मौलाना मुदस्सिर अहमद को साथ लिया था। फिर मुदस्सिर को उमेश कोल्हे की रेकी करने का काम मिला। इरफान ने इसके बाद शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान और आतिब रशीद को चुनाम ये सारे के सारे दिहाड़ी मजदूर थेम पूरी प्लानिंग और रेकी के बाद 21 जून की रात आतिब और शाहरुख ने उमेश की हत्या की।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »