भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने ग्राम फौजी मटकोटा में सार्वजनिक स्थल पर सीसी फर्श निर्माण कार्य का विधिवत लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारी समिति फौजी मटकोटा के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने की। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास उनकी प्राथमिकता है। विधायक ने कहा कि जनता से किया गया हर वायदा पूरा किया जायेगा। भाजपा सरकार में जनहितों की अनदेखी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य धरातल पर उतारे जा रहे हैं। विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। इस अवसर पर कुंवर पाल सिंह, ज्ञान सिंह, केशव शर्मा, श्याम सिंह चौहान, देवेंद्र लाल, राकेश मलिक, अभिषेक शर्मा, पंकज चौहान, रघुराज सिंह, जगमोहन मलिक, चौ. हरेंद्र सिंह, संजय चौहान, दीपक मलिक, अमर सिंह चौहान, अजय जखमोला, अंकित मलिक, बसंत चौधरी आदि लोग मौजूद थे।