6.9 C
London
Friday, December 27, 2024

निगम बोर्ड की बैठक में दुबारा हुआ प्रस्तावों का अनुमोदन

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। नगर निगम की बोर्ड की बैठक में आज पूर्व बैठक में पारित हुए 60 से अधिक प्रस्तावों का पुनः अनुमोदन किया गया। बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा किया। बता दें पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों को लेकर किसी ने माननीय हाईकोर्ट में आपत्ति व्यक्त की थी।

जिस पर माननीय हाईकोर्ट ने पुनः बैठक कर नये नगर आयुक्त की मौजूदगी में प्रस्तावों का अनुमोदन करने के आदेश दिये थे। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सोमवार को पुनः नगर निगम बोर्ड की बैठक बुलायी गयी। मेयर रामपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पिछली बैठक में पारित हुए सभी प्रस्तावों को पुनः पारित कर दिया गया। बैठक में पार्षद रमेश कालड़ा के सुझाव पर 10 सालों से नजूल पर बसे लोगों पर गृहकर लगाए जाने के प्रस्ताव को संशोधित करते हुए इसे सात साल किया गया। साथ ही पार्षदों की मांग पर 15 किमी सड़कों को हॉट मिक्स करने का टैंडर जल्द निकालने पर भी सहमति बनी।

मेयर रामपाल ने बोर्ड बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में बाधक बनने वालों के मंसूबे नाकाम हो गये है। बोर्ड की बैठक में पुनः प्रस्ताव पारित होने से अब शहर में कई विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में जो प्रस्ताव पारित किये गये थे उनमें सभी चालीस वार्डों के पार्षदों से प्रस्ताव लेकर उन्हें पारित किया गया था। इस बीच भाजपा के पार्षद जहां मेयर की तारीफ करते नजर आये तो वहीं कांग्रेस पार्षदों ने कुछ मुद्दों को लेकर हंगामा भी किया। इस दौरान पारित किये गये प्रस्तावों में नगर निगम रूद्रपुर के नवनिर्मित भवन हेतु आवश्यकतानुसार फर्नीचर क्रय करने, प्रकाश व्यवस्था,पंखे, ए.सी. की व्यवस्था करने की स्वीकृति एवं उस पर होने आने वाले व्यय की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार किया गया और प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में में वीरेन्द्र सिंह सांमती मार्ग का निर्माण किये जाने, ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में दान पात्र की भूमि पर गृहकर लगाने, महिलाओ के लिए पिंक टायलेट बनाने, पीआरडी जवान रखे जाने, शमशान घाटों का सौंदर्यीकरण, अटरिया नाला कवरीकरण, कूड़ा कलेक्शन का पैसा सफाई व्यवस्था में खर्च करने, वार्ड तीन से चार एवं सात तक जाने वाले नाले का चौड़ीकरण, समस्त वार्डों में पार्कों का सौंदर्यीकरण, वार्ड 17 संतोषी माता मंदिर द्वार का निर्माण, वार्ड नं. 13 में कब्रिस्तान का सौंदर्यीकरण, समस्त वार्डों में निर्माणकार्य पूर्ण होने के बाद शिलापट नहीं लगाए जाने पर प्रभारी अधिशासी अधिकारी गजेंद्र पाल कार्यवाही की चेतावनी समस्त वार्डों में तली झाड़ सफाई, वार्ड 29 में प्राचीन शिव मंदिर के पास पार्क बनाने, जिन वार्डाे में अमृत योजना नहीं है उन समस्त वार्डों में चालीस नल एवं 60 रिबोर किये जाने, राज्य आंदोलनकारियों का गृहकर माफ करने, बृहस्पति देव मंदिर का सौंदयर्सीकरण, मोहल्ला स्वच्छता समिति को पुनः सक्रिय करने, वार्ड नं. 36 से कूडेदान हटाने, वार्ड 37 में रविन्द्र नाथ टैगोर द्वार का निर्माण, रविन्द्रनाथ टैगोर पार्क का सौंदर्यीकरण, हाई मास्क लाईटों को आवश्यकतानुसार लगाए जाने, फौजी मटकोटा में फौजी द्वार, ड्रेनेज को अवरूद्ध करने वाले अतिक्रमण को शीघ्र हटाने जाने, वार्ड नं. 30 प्रेस क्लब भवन के सौंदर्यीकरण, बहुद्देशीय कर्मचारियों को 3 हजार रूपये प्रोत्साहन भत्ता, वर्तमान बोर्ड की ग्रुप फोटो Úेमिंग करके बोर्ड सभागार में लगाने, विज्ञापन के अनुबन्ध गठन हेतु एक माह का अतिरिक्त समय दिये जाने की ,ओ.बी.सी. सर्वेक्षण हेतु लगाई गई आंगनवाडी कार्यकर्तियों को 5 रूपये प्रति परिवार की दर से मानदेय दिये जाने,नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत परफेटी कम्पनी द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत बनाये जाने वाले 2 एन आर एफ सेन्टर हेतु आवश्यक उपकरण क्रय किए जाने एवं उक्त एम आर एफ सेन्टर के संचालन हेतु ई. निविदा के माध्यम से किसी फर्म/संस्था का चयन करने अथवा आवश्यकतानुसार स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कराये जाने ,नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत पहाडगंज ट्रंचिंग ग्राउण्ड स्थित एम. आर. एफ. सेन्टर के संचालन हेतु ई.निविदा के माध्यम से किसी फर्म / संस्था का चयन करने सहित अन्य प्रस्ताव पारित हुए। इस अवसर पर नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, प्रभारी अधिशासी अधिकारी गजेंद्र पाल,सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा,विधान राय, निमित्त शर्मा,मोहन कुमार, बबीता बैरागी, सीमा गुप्ता, सुरेश गौरी, मोहम्मद अशफाक, जितेंद्र यादव, नाजिम अली, प्रमोद शर्मा, शालू पाल,सुनील कुमार अमित मिश्रा, पुष्पा रानी, रजनी रावत, सुशील यादव, मधु शर्मा सुनीता मुंजाल, आयुष तनेजा, इलमा समरीन, मोहन खेड़ा सुशील चौहान, अंबर सिंह श्यामली विश्वास, रीना जग्गा, रंजीत सागर, बबलू सागर, रमेश कलरा, राजेश कुमार, शालिनी बोरा, सुनील यादव, बलाई विश्वास, राजकुमार कोली, मयंक कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »