भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पत्रकार प्रेस परिषद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी का रुद्रपुर पहुंचने पर पत्रकारों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मिट टाउन होटल में आयोजित कार्यक्रम में शहर के पत्रकारों ने प्रदेशाध्यक्ष अशोक गुलाटी का फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वही, प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने सर्वसहमति से वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र राठौर को पत्रकार प्रेस परिषद का ऊधम सिंह नगर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया, वही इस अवसर पर मौजूद सभी पत्रकारों ने नरेंद्र राठौर को माला पहनाकर स्वागत किया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेंद्र राठौर ने सभी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और पत्रकारों के हितों की आवाज को शासन-प्रशासन तक बुलंद करेंगे।
वही, प्रदेशाध्यक्ष अशोक गुलाटी ने बताया कि पत्रकार प्रेस परिषद देशभर में पत्रकारों के हितों के लिए काम कर रही है। संगठन की ओर से सदस्यों को दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जा रही है, और दिल्ली में पत्रकार प्रेस परिषद का एक भवन बन रहा है, जिसमें पत्रकारों के लिए निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था होगी। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आग्रह पर संगठन में सदस्यता शुल्क को 500 रुपये से घटाकर 100 रुपये किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर सुरेंद्र गिरधर, अमन सिंह, अर्जुन कुमार, मनीष बाबा, महेंद्र सिंह पोपली, महेंद्र पाल मौर्या, गुरविंदर सिंह गिल, आशु अहमद, नागेंद्र सिंह, हिमांशु सुयाल, प्रमोद कुमार, गोपाल शर्मा समेत अनेको पत्रकार मौजूद रहे।