भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। शहर में नजूल भूमि पर मालिकाना हक को लेकर विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने नजूल पर मालिकाना हक न मिलने को भाजपा की असफलता बताया है। कहा कि तीन मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी उधम सिंह नगर जिले की नजूल भूमि की समस्या का हल नहीं निकल सका है।
चीमा ने कहा कि भाजपा सरकार झूठी बातें कर जनता को गुमराह करने का काम करती है। लंबे समय से नजूल का मुद्दा अधर में लटका है लेकिन भाजपा सरकार इस मामले में चुप्पी साधे बैठी है। कहा कि बीते दो चुनाव भाजपा ने नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाने को लेकर लड़े हैं लेकिन अब तक नजूल भूमि पर मालिकाना हक नहीं मिला है। चीमा ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव आ गया है और भाजपा के लोग नजूल पर हक मिलने की बात को उठा रहे हैं। भाजपा के पास सिर्फ नजूल का एकमात्र मुद्दा ही बचा है, जिसको लेकर वह चुनावी मैदान में उतरते हैं। चीमा ने नजूल मुद्दे पर मेयर द्वारा की जा रही राजनीति की बात भी कही। उन्होंने कहा कि नजूल भूमि पर हल न मिलने के मामले में मेयर अपनी कुर्सी पर न बैठकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। कुर्सी पर न बैठना हल नहीं है, यदि मेयर नजूल मामले पर इतने गंभीर हैं तो पद से इस्तीफा दे दें। कहा कि कुर्सी पर न बैठना एक छल है, लेकिन जनता अब भाजपा के इस जाल को समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखायेगी।