भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच की एक बैठक आदर्श कॉलोनी में महिला महानगर अध्यक्ष शील चौधरी के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा कि नजूल पर मालिकाना हक न मिलने तक संगठन का संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक में संगठन के सभी सदस्यों ने भाईचारा एकता मंच के सभी पदाधिकारियों के सुख-दुख में एक साथ खड़े रहने का संकल्प लिया। गंगवार ने कहा कि भाईचारा एकता मंच एक परिवार है और परिवार के प्रत्येक व्यक्ति का सुख-दुख संगठन का अपना है। संगठन के किसी भी सदस्य या पदाधिकारी के साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन लंबे समय से नजूल पर मालिकाना हक और दानपात्र की भूमि की स्थाई समाधान की लड़ाई को लेकर जो संघर्ष कर रहा है उसे आगे भी जारी रखा जाएगा। जब तक इसका स्थाई समाधान नहीं हो जाता संगठन इस लड़ाई को लड़ता रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के संस्थापक एवं कुर्मी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार, महिला जिला महामंत्री बबली रस्तोगी, जिले की वरिष्ठ सदस्य राजकुमारी गिरी, महानगर अध्यक्ष शीला चौधरी, कुर्मी महासभा के महानगर अध्यक्ष मुकेश गंगवार, बेली, नसीम, मकबूल, रफीक, नईम, संजय रस्तोगी, नरेश, नसरीन, सर्वजीत कौर, गीता देवी, सायरा, दीनदयाल, जमील, आरिफ, गोलू , यूसुफ, रईस, सोहनलाल, राजवती, कांता, नरेश रस्तोगी, अमन रस्तोगी, रिंकू रस्तोगी, इस्लाम ,गुलनाज आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।