भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई ने विकास भवन पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया है। भटगई 2005 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। भटगई मुख्य विकास अधिकारी जनपद पौड़ी गढ़वाल के पद से स्थानान्तरित होकर आये है। उन्होंने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग, मनरेगा, एनआरएचएम एवं अन्य रेखीय विभागों द्वारा संचालित विकास परक एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्ता परक ढंग से योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जनपद में चलाये जा रहे विकास कार्यो को आगे बढाया जायेगा एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर तक के व्यक्ति को भी मिले इस पर कार्य किया जायेगा। लोगों को अधिक से अधिक जन सुविधाएं देने के लिए भी कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारित कराने की कार्यवाही की जायेगी एवं प्रयास किया जायेगा कि कोई भी प्रकरण अनावश्यक लम्बित न रहे। इस अवसर पर पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।