भोंपूराम खबरी रुद्रपुर । नौ दिन से जारी राज्यव्यापी आंदोलन में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ को सफलता मिल गयी । जिसके चलते सरकार ने संगठन की मांगे मान ली, जिस कारण आंदोलन स्थगित किया गया है । संगठन ने सभी सदस्यों से अपने कार्य पर उपस्तिथ रहकर अपने क्षेत्र को स्वक्ष रखने के निर्देश दे दिए है ।
शाखा अध्यक्ष मुकेश राजौरिया ने कहा कि संगठन के आंदोलन और संघर्ष के चलते सरकार सफाई कार्य से बिचौलियों की समाप्ति करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि मृत पदों को जीवित कर प्रत्येक निकाय में संविदा, मोहल्ला स्वच्छता समिति को पक्का करने, पदोन्नति को खोलकर पर्यावरण पर्यवेक्षक के पदों पर 100 प्रतिशत पदोन्नति की जाएगी । राजौरिया के मुताबिक सभी मांगो पर अनुकूल सहमति बन गयीं है तथा शासनादेश अगस्त माह में जारी होंगे । उन्होंने कहा कि 10 हज़ार रुपये मानदेय सहित 11 सूत्रीय माँगपत्र पर सहमति उपरांत कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया गया है। राजौरिया ने कहा कि हड़ताल पीरियड का किसी भी कर्मचारी का कोई वेतन कटौती नही की जाएगी, जिन कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है या हटाया गया है उन्हें वापस लिया जाएगा। किसी भी कर्मचारी पर कोई अनुशासनात्मक और उत्पीड़नात्मक कार्यवाही नही होगी। शाखा अध्यक्ष राजौरिया ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के सभी सदस्यों को धन्यवाद किया है ।