भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप स्थित गोल मड़ैया के पास शर्मा बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से दो लोगों ने लैपटॉप चोरी कर लिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकान मालिक ने ट्रांजिट कैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और थाना प्रभारी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
शर्मा बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक मनोज शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आज सुबह करीब 8:30 बजे दो लोग दुकान में कूलर खरीदने के बहाने से आये। तहरीर में बताया गया कि दोनों चोरो ने मौका देख काउंटर पर रखा लैपटॉप अपने बैग में डाला और फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। शर्मा ने उक्त सीसीटीवी की फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए दोनों चोरों की फोटो को आस-पास के सभी थानों में प्रसारित कर दिया। साथ ही इलाके की अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है