1 C
London
Thursday, February 6, 2025

दीपावली से पहले हुआ हादसा,यहां युवक के झील में डूबने से हुई मौत

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में नदी नालों और झीलों में घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामला जनपद टिहरी के तहसील कंडीसौड़ झील हां है यहां एक व्यक्ति असंतुलित होकर झील में डूब गया जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद झील में डूबे व्यक्ति का शव बरामद कर उसे पुलिस को सौंप दिया दिया।

 

मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज आपातकालीन परिचालन केंद्र टिहरी द्वारा से SDRF को सूचना मिली कि तहसील कंडीसौड़ क्षेत्रान्तर्गत विडकोट गांव में एक व्यक्ति झील में डूब गया है, जिला पुलिस व स्थानीय लोगों के द्वारा खोजबीन के उपरांत भी उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया। उक्त डूबे हुए व्यक्ति कि सर्चिंग के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है। जिसकी सूचना मिलने के बाद पोस्ट चिन्यालीसौड़ से SDRF की फ्लड विशेषज्ञ टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। अंधेरा होने के कारण रात्रि में उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया। इसके बाद रेस्क्यू टीम वापस आ गई सोमवार को पुनः SDRF टीम द्वारा झील में डाइविंग करते हुए डूबे हुए व्यक्ति का शव बरामद कर झील से बाहर निकाला व राजस्व पुलिस के सुपर्द किया मृतक की पहचान त्रेपन सिंह उम्र 33 वर्ष, पुत्र शूरवीर सिंह, ग्राम जणका, ब्रह्मखाल, तहसील डुंडा, जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई पुलिस ने सबका पंचनामा भरकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है SDRF टीम में कांस्टेबल मनोज चौहान. बलीराम शर्मा. प्रदीप सिंह. दीपक जोशी.उपनल ड्राइवर दीपक रावत आदि थे

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »