भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रुद्रपुर कैंपस ने जिला अस्पताल में दिव्यांग जनों के लिए दिव्यांग सर्टिफिकेट व यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डॉ आरके सिन्हा जी ने 5 मूक बधिर दिव्यांगजन के सर्टिफिकेट बनाए। वहीं डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने 5 दृष्टिबाधित दिव्यांगजन के सर्टिफिकेट बनाएं।
पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी सतीश चौहान ने बताया कि वरिष्ठ फिजिशियन डॉ गौरव अग्रवाल ने 8 मानसिक दिव्यांग जन के सर्टिफिकेट बनाए। साथ ही 7 दिव्यांगजन को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में आईक्यू टेस्ट के लिए रेफर किया। शिविर में डॉ पीसी पंत ने 10 अस्थि दिव्यांग जनों के सर्टिफिकेट बनाएं। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के द्वारा 30 दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए। 50 दिव्यांग जनों का पंजीकरण किया गया और नोडल अधिकारी सतीश कुमार चौहान ने दुकान निर्माण के लिए अनुदान और साथ ही कोविड वैक्सीनेशन के लिए सभी दिव्यांगों को जागरूक किया l इस मौके पर पारस बोरा, पारुल, मीनाक्षी चौहान, अक्षय कुमार आदि उपस्थित रहे।