1 C
London
Thursday, February 6, 2025

दिवाली पर गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। जहां एक और देश विदेश में लोग दीपावली त्यौहार को मनाने की तैयारी में जुटे हैं वहीं आज एक परिवार के लिये दीपावली का त्यौहार मातम में उस समय बदल गया जब कुछ लोगों ने रंजिशन एक युवक को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

गोली मारकर हुई हत्या की सूचना मिलते ही नगर में शहर में सनसनी सी फैल गई। युवक की हत्या की हत्या की सूचना पर मौके पर परिजनों समेत सैंकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई। इस दौरान मौके पर पहंुची पुलिस का भी लोगों ने घेराव कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को ले जाने से मना कर दिया। पुलिस द्वारा हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोग शांत हुए। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है। वहीं परिजनों ने शाम तक हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर धरने-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

जानकारी के मुताबिक टांडा उज्जैन निवासी गिरीश ठाकुर (22) पुत्र विजय ठाकुर मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल मंे वार्ड बॉय था। बीती रात्रि दस बजे तक लोगों ने गिरीश को देखा था। इसके बाद आज सुबह करीब 10.30 बजे उसका शव टांडा उज्जैन की गन्ना समिति परिसर स्थित रेलवे फाटक के पास पड़ा हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर मौके पर मृतक के परिजनों समेत लोगों का जमावड़ा लग गया। वहीं सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस का लोगों ने घेराव किया तथा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस ने बमुश्किल परिजनों को समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं परिजनों ने कुछ युवकों पर गिरीश की हत्या का शक जताया है। परिजनों ने बताया कि तीन-चार दिन पूर्व उसकी कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत उनके द्वारा टांडा चौकी पुलिस से की गई थी परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि पुलिस समय रहते शिकायत पर कार्रवाई करती तो गिरीश जिंदा होता। वहीं एएसपी चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये दो पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उधर परिजनों ने शाम तक हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था तथा अविवाहित था।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »