9.4 C
London
Wednesday, January 15, 2025

दिल्ली पब्लिक स्कूल प्राग्रंण में हरेला पर्व मनाया गया

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, परंपराओं के साथ आधुनिकता का एक आदर्श मिश्रण है।’उन परंपराओं को ध्यान में रखते हुए जो अच्छे मूल्यों को सिखाती हैं, रीति-रिवाज जो सभी जीवित प्राणियों में प्राण का संचार करती है और संस्कृति के प्रति दयालु होने के लिए प्रेरित करती हैं को स्मरण करते हुए कुमाऊं के प्रसिद्ध महापर्व हरेले का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने विशिष्ठ अतिथि  दिवाकर पांडे जी (अध्यक्ष , बार एसोसिएशन रुद्रपुर), डॉ. आशुतोष पंत ( डिस्ट्रिक आयुर्वेद ऑफिसर उधम सिंह नगर), श्री मदन सिंह बिष्ट (फॉरेस्ट ऑफिसर रेंज हल्द्वानी), श्री प्रभात कुमार उप्रेती (रिटायर्ड प्रोफेसर ), श्री हेम पंत (लोक संस्कृति समाज सेवी), प्रबंधक श्री सुजीत सिंह ग्रोवर एवं शिक्षक गण की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में मानसून की शुरुआत एवं हरेले का पर्व पारंपरिक तौर तरीके से प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों द्वारा दस दिवसीय हरेला पर्व की संपूर्ण झलकियां नृत्य और गायन के द्वारा पारंपरिक रूप से दिखाई गई जिसको अतिथि गणों ने खूब सराहा।

डी पी एस रुद्रपुर के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर जी, जो हमेशा इस तरह के सार्थक समारोहों के लिए स्कूल को प्रेरित करते हैं, मार्गदर्शन करते हैं और प्रेरित करते हैं ने भी इस कार्यक्रम को सराहा और सभी को हरेला पर्व की बधाईयां प्रेषित की।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »