भोंपूराम खबरी। तराई में कोहरे ने दस्तक दे दी है। कोहरे मौसम में तराई में हर बार बड़े हादसे होते हैं। ऐसे में कोहरे के साथ ही सड़क सुरक्षा के लिहाज से अहम कड़ी पुलिस विभाग की नींद उड़ गई है। घने कोहरे के तेवर के बीच सड़क सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट हो गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कोहरे के चलते बड़े हादसों को रोकने के लिए अधीनस्थों को एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत पुलिस विभाग कई एहतियाती कदम उठाने जा रहा है, जिससे छोटी-छोटी लापरवाहियों से होने वाले हादसों में कमी आ सके और सड़क पर सुरक्षित यातायात के बीच लोगों की जिंदगी महफूज रहे।
हादसों के लिहाज से ऊधमसिंह नगर जिला प्रदेश में पहले पायदान पर है। हर साल यहां हजारों लोग हादसों से प्रभावित होते हैं। 100 से अधिक लोग हादसों में हर साल जान गंवाते हैं। वहीं कोहरे का मौसम हादसों का खतरा लेकर आता है। इस मौसम में अधिकांश हादसे कम दृष्यता के चलते होते हैं। सड़क सुरक्षा के जुड़े महकमे कुछ हद तक पथ प्रदर्शक के रूप में सड़कों के किनारे रेडियम स्टिकर लगाकर हादसों की संभावना को कम करने की कोशिश करते हैं लेकिन कोहर में सड़कों के किनारे खड़े वाहन या हादसा या किसी तकनीकी खराबी से खराब होने के चलते हाईवे में रुके वाहनों से अधिकांश तौर पर हादसों का खतरा रहता है। वहीं धान के सीजन के चलते बिना बैक लाइट के चलने वाली ट्रैक्टर ट्रालियां भी हादसे का कारण बनती हैं। इन्हें देखते हुए पुलिस विभाग ने कोहरे में मौसम को देखते हुए हादसों को रोकने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि कोहरे के मौसम को देखते हुए हादसों को रोकने और सुरक्षित यातायात के उद्देश्य से विशेष एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए अधीनस्थो को निर्देशित किया गया है। हाईवे में हादसे रोकने के लिए किसी भी खराब या दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हाईवे से तुरंत हटाने, वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने, पुलिस कर्मियों को रिफ्लेक्टर जैकेट देने समेत तमाम उपाया किए जा रहे हैं। पुलिस विभाग की पूरी कोशिश है कि कोहरे के मौसम हादसों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
पुलिस विभाग ट्रैक्टर ट्रॉलियों से कोहरे के मौसम में होने वाले हादसों को रोकने ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर लगाने को चलेगा अभियान लिए इनमें रिफ्लेक्टर लगवाने जा रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। इससे कोहरे के मौसम में खासतौर पर रात को ट्रैक्टर ट्रॉलियों के हाईवे में संचालन के दौरान हादसों की संभावनाओं को कम करने में मदद मिलेगी। वहीं पुलिस विभाग हाईवे में ड्यूटी पर पुलिस कर्मियों की संख्या भी बढ़ाने जा रहा है। इससे यातायात व्यवस्था सुगम और सुरक्षित बन सके।
कोहरे के मौसम में यातायात पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी सड़क सुरक्षा के लिहाज से और भी बढ़ जाती है। ऐसे में इन पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के साथ ही इस मौसम में खुद की सुरक्षा का भी ध्यान रखना पड़ता है।
कई बार चौक-चौराहों में या हाईवे में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी के किसी वाहन को रोकने पर पुलिस कर्मी ही साफ तौर पर कोहरे के चलते दूर से नहीं दिखते हैं। ऐसे में पुलिस विभाग इन्हें रिफ्लेक्टर जैकेट देने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे पुलिस कर्मी खुद की सुरक्षा के साथ ही सड़क सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर सकें। वहीं हाईवे में पेट्रोलिंग कारों में भी रेडियम लगाए जाएंगे। इससे कोहरे के मौसम में यह कारें भी सुरक्षित रहें और हादसों की स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंच सकें।
हाईवे में वाहन खराब होने पर तुरंत क्रेन हटाएगी
कोहरे में अधिकांश तौर पर छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बनती है। खासतौर पर हाईवे में किसी बड़े वाहन के खराब होने की सूरत में सड़क पर घंटों वाहन खड़ा रहता है। इसके चलते दूसरे वाहनों के कोहरे में रात के समय टंकराने की संभावना रहती है। ऐसे में पुलिस विभाग हाईवे में अतिरिक्त क्रेनी की तैनाती के लिए व्यवस्था बना रहा है। जिससे किसी वाहन के खराब होने पर उसे तुरंत हाईवे से हटाया जा सके। इसके लिए एनएचआई का भी सहयोग लिया जाएगा।