भोंपूराम खबरी। विधायक अरविंद पांडे की पहल पर तराई के जंगल में सफारी कराने की कवायद तेज हो गई है। जंगल सफारी तराई के जंगल को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बौर जलाशय गूलरभोज और कार्बेट पार्क को जोड़ेगी। इसको लेकर वन विभाग ने सेटेलाइट से चिह्नीकरण कर लिया है। बुधवार को विधायक पांडे के साथ वन विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जंगल सफारी के रूट का भ्रमण भी किया।
बुधवार को बौर जलाशय में जंगल सफारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें पूर्व मंत्री और विधायक पांडे के साथ तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर डीएफओ यूसी तिवारी और सिंचाई विभाग के ईई पीसी पांडे समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने बताया पर्यटक क्षेत्र में बौर जलाशय को विश्व मानचित्र में स्थापित करने के लिए वह प्रयासरत हैं।जंगल सफारी भी इसी का हिस्सा है। सफारी बौर जलाशय से शुरू होकर कार्बेट पार्क को जोड़ते हुए गड़प्पू और निहाल चौकी लांबाचौड़ हल्द्वानी से तराई वन क्षेत्र पीपलपड़ाव, कालाढूंगी, भाखड़ा का सफर कराएगी। डीएफओ तिवारी ने बताया कि सेटेलाइट से मैप कर लिया गया है। फरवरी तक इसके शुरू होने की संभावना है। इसके शुरू होने से पर्यटक वन्य जीव व प्रवासी पक्षियों के साथ ही विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के दीदार कर सकेंगे। इधर, बैठक के बाद जंगल सफारी के लिए बनाए गए रूटों का निरीक्षण किया है।
जंगल सफारी के शुरू हाने से क्षेत्र में रोजगार का सृजन होगा। पर्यटक बोटिंग के बाद जंगल सफारी का आनंद उठा सकेंगे। कार्बेट पार्क से आने वाले पर्यटकों के लिए तराई के जंगल का सफर | रोमांच भरा रहेगा। अरविंद पांडे, विधायक गदरपुर
तराई वन क्षेत्र में जंगल सफारी के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। सफारी के रूट के मार्गो की मरमत भी करा दी गई है। उम्मीद है फरवरी से जंगल सफारी शुरू हो जाएगी। • यूसी तिवारी, डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर