भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। वर्ल्ड ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन के नेतृत्व में ड्रॉप रोबॉल इनॉग्रेशन विद श्रीलंका कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया कि ड्रॉप रोबॉल खेल की लोकप्रियता को देखते हुए श्रीलंका देश द्वारा इस खेल हेतु फेडरेशन से आवेदन किया गया। जिसके लिए ड्रॉप रोबॉल इनॉग्रेशन विद श्रीलंका कार्यक्रम का आयोजन कर विचार विमर्श करते हुए सभी के अनुमोदन के साथ डॉ नागेंद्र शर्मा ने श्रीलंका ड्रॉप रोबॉल के सचिव के लिए आलम इरफान को नामित करने की घोषणा की।
शर्मा ने आशा व्यक्त की कि आलम इरफान के नेतृत्व में श्रीलंका देश में ड्रॉप रोबॉल खेल नए आयाम स्थापित करेगा। इस अवसर पर सीईओ व फाउंडर ईश्वर सिंह आचार्य ने बताया कि वर्तमान में यह स्वदेशी खेल अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। भारत देश के लिए यह गर्व की बात है कि किसी स्वदेशी खेल को आज विश्व स्तर पर कई देश खेल रहे हैं। महासचिव लता शर्मा ने कहा की कि ड्रॉप रोबॉल के पूर्ण स्वदेशी होने के कारण इस खेल की महत्ता और लोकप्रियता तेजी से भारत देश के साथ-साथ संपूर्ण विश्व में बढ़ रही है और हर उम्र के लोग इससे बहुत ही पसंद कर रहे हैं, इसका कारण है कि यह गेम बहुत ही आसान है खेलने में और साथ ही साथ बहुत ही कम संसाधनों में खेला जा सकता है। वह दिन दूर नहीं जब इस पूर्ण स्वदेशी खेल का परचम पूरे विश्व में लहराएगा। साथ ही कार्यक्रम के अंत में सभी ने टोक्यो ओलंपिक में भारत देश के विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। वेबीनार में सीईओ व फाउंडर ईश्वर सिंह आचार्य, लता शर्मा, जसवीर सिंह, एस. साबरी गणेश, कन्हैया, ईश्वर सिंह पंघाल, डॉ नागेंद्र शर्मा, आलम इरफान (श्रीलंका), डॉ सुधीर शर्मा, अजय रंगा, मोहम्मद अल मामून (बांग्लादेश), शिहान पी स्थे (नेपाल), डॉ वीरजी कॉल सम्मिलित रहे।