7.3 C
London
Sunday, December 22, 2024

डीएम ने कसे मातहतों के पेंच

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन अभियान के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें उन्होंने सम्बन्धित रेखीय विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

डीएम राजगुरु ने कहा कि जिन विभागों द्वारा अभी तक कोई योजना नहीं बनाई गई है उनको संबंधित योजनायें तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी कार्य प्रणाली में सुधार लाये नही तो आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। कहा कि जल संरक्षण हेतु क्षेत्र में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। क्षेत्र में कार्य के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों के वार्ता कर कार्य करें व योजना बना कर संबंधित विभागों के कार्यों को विभाजित करना सुनिश्चित करें। डीएम ने सभी विभागों को जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु योजना बना कर तीन दिन के भीतर मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कहा कि जिन विभागों को लक्ष्य दिया गया है वह अपने लक्ष्यों को समय पर पूरा करते हुए कार्य प्रारम्भ, समाप्त एवं बजट आदि से सम्बन्धित की सूची शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित विभाग कार्यदायी संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा करें ताकि कार्य गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर खनन के कार्य हो रहे है उन स्थानों पर जल संरक्षण व संवर्धन हेतु कार्य योजना बनायें साथ ही जहां जल स्तर कम हो रहा है उन स्थानों पर भी विभाग जल शक्ति अभियान के तहत कार्य करना सुनिश्चित करें।

बठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, डीएफओ डॉ अभिलाषा, संदीप, परियोजना निदेशक हिमांशु खुराना, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, जिला विकास अधिकारी डाॅ महेश कुमार के साथ जल संस्थान, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, नलकूप आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »