6.4 C
London
Sunday, December 22, 2024

ट्रेन का इंतजार कर रहे युवक को आया हार्ट अटैक, बेंच पर बैठे-बैठे लुढ़का; मौत के मुंह से ऐसे खींच लाया GRP कर्मी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। पुलिस फोर्स के जवान जो शपथ लेते हैं आज उसका जीता जागता उदाहरण लोगों को अपनी आंखों से उस वक्त देखने को मिला जब GRP के जवानों ने एक व्यक्ति को मौत के मुंह से निकाल लिया। यूपी के मुरादाबाद के रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री को हार्ट अटैक आया और वो जमीन पर गिर पड़ा। युवक को गिरता देख थाने में बैठे GRP कर्मी दौड़कर उसके पास पहुंचे और बिना देर किए उसे उठाकर बेंच पर लिटा दिया। इंस्पेक्टर परवेज खान ने यात्री के मुंह में गोली डाली और CPR प्रक्रिया शुरू कर दी। इस कार्य में और साथी भी आ गए। कुछ ही देर में यात्री के शरीर में हलचल शुरू हो गई तब तक एंबुलेंस भी आ गई थी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

GRP के इंस्पेक्टर भी हैं हार्ट के मरीज

घटना सोमवार की है जब सुल्तानपुर निवासी 32 वर्षीय अमित पांडे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर देहरादून जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। बेंच पर बैठे अमित अचानक प्लेटफार्म अचेत होकर गिर पड़े। यह दृश्य जीआरपी थाने के ठीक सामने घटा। यात्री को गिरता देख जीआरपी कर्मी दौड़े। यात्री के सीने पर हाथ रखा देख उन्हें हार्ट अटैक का अंदेशा हुआ। यात्री को सांस ठीक से नहीं आ रही थी और नब्ज धीमी पड़ रही थी। जीआरपी के इंस्पेक्टर परवेज खान भी हार्ट के मरीज हैं।

अमित ने GRP के जवानों का किया धन्यवाद

उन्होंने मामले की गंभीरता को समझा और अपनी जेब से दवा निकालकर यात्री के मुंह में डाली। देखते ही देखते वहां भीड़ एकत्र हो गई। प्लेटफार्म पर मौजूद एक यात्री ने पीड़ित अमित को सीपीआर दिया। जीआरपी ने फौरन एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया। अमित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने स्थिति देखकर कहा कि यदि मौके पर दवा नहीं मिली होती तो मामला बिगड़ सकता था। यह सुनकर अमित रोने लगे और उन्होंने जीआरपी के जवानों का धन्यवाद किया।

5 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद डॉक्टरों ने अमित को स्पेशल ट्रेन से लखनऊ पीजीआई भेज दिया। सूचना मिलने के बाद अमित के परिवार वाले भी लखनऊ पहुंच गए। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने GRP के जवानों और इंस्पेक्टर परवेज खान के इस कार्य की खूब प्रशंसा की। इस पूरी घटना की वीडियो भी सामने आई है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »