भोंपूराम खबरी। सरकारी शिक्षकों के हक़ के लिए लंबे समय से लड़ने वाला उत्तर प्रदेश और फिर उत्तराखंड में खेलों के संवर्धन और खिलाडियों के लिए जान देने वाले सिरमोर व्यक्तित्व मिरी पीरी खालसा अकादमी के संचालक श्री हरगोबिंदसर साहिब नवाबगंज उत्तर प्रदेश बाबा अनूप सिंह जी “वीर जी” द्वारा आज स्वर्गीय सरदार करनैल सिंह चौहान जी की स्मृति में पंजाबी पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया।