24.4 C
London
Thursday, September 19, 2024

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुश्किल

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 8 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान का आगाज करने जा रही है. चेन्नई में होने वाले मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. लेकिन मैच से पहले टीम के लिए बुरी खबर आ रही है. टीम के ओपनर बैटर शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका कंगारू टीम के खिलाफ खेलना मुश्किल है।

टीम मैनेजमेंट गिल पर नजर बनाए हुए है और शुक्रवार को एक और टेस्ट के बाद उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा. गिल यदि यह मैच नहीं खेलते हैं तो रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं. कंगारू टीम भी चोट से जूझ रही है. ऑलराउंडर मार्कस स्टाेइनिस हैमस्ट्रिंग के चलते भारत के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, शुभमन गिल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने पर अंतिम फैसला शुक्रवार को लिया जा सकता है. ईशान किशन या केएल राहुल को बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिल सकता है. लेकिन गिल का अनफिट होना टीम के लिए बड़ा झटका है. वे इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. गिल ने साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था. पिछले दिनों एशिया कप 2023 में गिल ने सबसे अधिक 302 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने खिताब भी जीता था.

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »