भोंपूराम खबरी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2022 में टॉप करने वाले बेंगलुरु के आरके शिशिर ने आईआईटी बॉम्बे की बजाय इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) को चुना है। शिशिर ने आईआईएससी के बीटेक इन मैथ्स एंड कंप्यूटिंग कोर्स में एडमिशन लिया है। आपको बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी आईआईटी बॉम्बे जेईई एडवांस्ड टॉपरों की पहली पसंद रहा। जेईई एडवांस्ड के टॉप 100 रैंक होल्डर्स में से 69 और टॉप 500 रैंक होल्डर्स में से 173 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे में पॉपुलर कोर्स को चुना। ऐसे में शिशिर का यह फैसला बेहद चौंकाने वाला है। शिशिर के संस्थान में दाखिला लेने पर आईआईएससी ने खुशी जाहिर की है। आईआईएससी ने ट्वीट कर कहा कि हमें बेहद खुशी है कि हमारे नए बीटेक मैथ्स और कम्प्यूटिंग कोर्स को शिशिर ने जॉइन किया है। भारत सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में ओवरऑल बेस्ट इंस्टीट्यूट कैटेगरी में आईआईटी मद्रास के बाद आईआईएससी दूसरे स्थान पर था।
शिशिर ने पिछले सप्ताह आईआईएससी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम में हिस्सा लिया। सोमवार से उनकी बीटेक इन मैथ्स एंड कंप्यूटिंग कोर्स की कक्षाएं शुरू हो गईं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही आईआईटी बॉम्बे की सीट छोड़ी। टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक शिशिर ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक कंप्यूटर साइंस करने की बजाय आईआईएससी के बीटेक मैथ्स एंड कंप्यूटिंग कोर्स को इसलिए चुना क्योंकि वह रिसर्च में करियर बनाना चाहते हैं। खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘जब मैंने ऑप्शन खंगाले तो मुझे पता चला कि आईआईटी बॉम्बे का बीटेक कंप्यूटर साइंस कोर्स मेरे लक्ष्य से मेल नहीं खाता। मुझे यह कोर्स जॉब ओरिएंटेड ज्यादा लगा। इससे मेरा मकसद पूरा नहीं होता। मैं रिसर्च और इंटरप्रिन्योरशिप में जाना चाहता हूं। आईआईएससी का बीटेक मैथ्स एंड कंप्यूटिंग कोर्स और कैंपस का स्वरूप मुझे मेरे लक्ष्य के हिसाब से ज्यादा उपयुक्त लगा