भोंपूराम खबरी। जागेश्वर धाम में राजकीय संस्कृत स्कूल खोलने की तैयारियां तेज हो गई हैं। ब्रिडकुल को कार्यदायी संस्था बना दिया है। बताया जा रहा है कि ब्रिडकुल ने स्कूल भवन बनाने के लिए करीब 10 करोड़ रुपये की अनुमानित डीपीआर तैयार कर दी है। गुरुवार को संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक पीपी चमियाल, राजस्व निरीक्षक सुंदर सिंह गुसाई, उप निरीक्षक मनोज फत्र्याल, जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, निवर्तमान ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता रेवाधर पांडे सहित ब्रिडकुल के सर्वेयर ने मौके पर पहुंच प्रस्तावित भूमि का मुआयना किया। सर्वेयर के मुताबिक उनकी टीम शुक्रवार को भूमि का सर्वे कर रिपोर्ट अधिकारियों को भेज देगी। उसके बाद बजट स्वीकृत होते ही भवन निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। साथ ही मौके तक एप्रोच सड़क भी बनाई जाएगी।
आधुनिक लैब भी बनेगी
राजकीय संस्कृत स्कूल को सात क्लास रूम, दो वैकल्पिक क्लास रूम, साइंस लैब, कंप्यूटर कक्ष, भूगोल कक्ष, म्यूजिक रूम, खेल कक्ष, लाइब्रेरी, हॉल, मेडिसन रूम, स्टाफ रूम, परीक्षा कक्ष और खेल मैदान सहित तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस स्कूल में आधुनिक विषयों को भी पढ़ाया जाएगा। स्कूल खुलने के बाद क्षेत्र के लोगों को अपने बच्चों को पढ़ने के लिए दूसरे शहरों में भेजने पर विवश नहीं होना पड़ेगा।