6.4 C
London
Sunday, December 22, 2024

जनपद में कृतज्ञ भाव से मना 22वां शौर्य दिवस

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध के शहीदों की स्मृति में 22वां कारगिल दिवस को जनपद भर में शौर्य दिवस के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कारगिल दिवस के शहीदों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि सैनिक कठिन परिस्थितियों में भी सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे है। उनके परिजनों का व उनका कोई भी कार्य प्राथमिकता से पूर्ण होना चाहिये। जिन वीर सैनिकों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किये है। उन्हे याद करने के साथ उनकी कुर्बानी को भी याद रखना चाहिये। उन्होंने कहा वीर शहीदों के परिवारों के प्रति सबका जो दायित्व बनता है उसे पूरा करना चाहिए ताकि वह गौरवान्वित महसूस करें। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा शहीदों के कारण ही हमें आजादी का यह स्वच्छ वातावरण मिला है। हम सभी को देश के प्रति समर्पण का भाव जिन्दा रखना होगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शौर्य दिवस के अवसर पर शहीद सैनिकों को नमन करते हुए कहा हमें देश के प्रति समर्पित सोच रखनी होगी तभी देश आगे बढेगा। उन्होंने कहा अधिकारियों व कर्मचारियों को सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों के कार्यो को वरियता के अधार पर पूर्ण करना चाहिये। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रंजीत सेठ ने कारगिल युद्ध के कारणों एवं कारगिल मिशन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए युद्ध को जीता। उन्होने बताया इस युद्ध में देश के 527 जवान शहीद हुए जिसमे प्रदेश के 75 व जनपद के 02 जवान शामिल है। इस युद्ध में देश के 1363 जवान घायल हुए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, मेयर रामपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, ओसी एनएस नबियाल, मुक्ता मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, एएसपी ममता बोहरा, एएसपी मिथलेश कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रंजीत सेठ, पुलिस विभाग एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व भूतपूर्व सैनिकों द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए जनपद के हवलदार पदम राम व राइफलमैन अमित नेगी के चित्रों पर पुष्पचक्र अर्पित किये। कार्यक्रम में सैनिक कारगिल परिषद के अध्यक्ष सूबेदार हरक सिंह कार्की, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी भगवत सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »