भोंपूराम खबरी,लखीमपुर खीरी। रविवार की सुबह जंगल किनारे एक बाघ का शव मिलने से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। बाघ के पैर और शरीर मे जख्म देख प्रथम दृष्टया उन्होंने हादसे में बाघ की मौत होना बताया है।
मैलानी वन रेंज के भरिगवां बीट में छेदीपुर गाँव के निकट जंगल के किनारे एक बाघ मृत अवस्था मे मिला सूचना पर रेंजर केपी सिंह वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और बाघ के शव की वहां से उठाकर ले गए। अधिकारियों के अनुसार बाघ की मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सकता है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। बाघ के शव को पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिसकी रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।
बाघ का शव मिलने की यह कोई पहली घटना नही है। इससे पहले भी कई बाघों की मौत हो चुकी है।