17 C
London
Sunday, September 8, 2024

छतरपुर व्यापार मंडल का हुआ गठन, हरविंदर सिंह विर्क अध्यक्ष घोषित

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। छतरपुर ग्रामीण मंडल के व्यापारियों ने आज शिव मंदिर प्रांगण में छतरपुर व्यापार मंडल का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से हरविंदर सिंह विर्क को छतरपुर व्यापार मंडल का अध्यक्ष घोषित किया गया, साथ हीं महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित नवीन कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, बैठक की अध्यक्षता व संचालन ग्राम प्रधान हरीश भट्ट ने की।

छतरपुर व्यापार मंडल की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व कोषाध्यक्ष संदीप राव ने नवीन कार्यकारिणी के गठन पर शुभकामनाएं दी।

इससे पूर्व श्री जुनेजा व श्री राव का छतरपुर पहुंचने पर व्यापारियों ने फूलमालाओ से व अंगवस्त्र पहनाकर जोरदार स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि व्यापारीयो की एकजुटता मे हीं समस्याओं का समाधान है, अधिकारियों की मनमर्जी व शोषण के खिलाफ व्यापार मण्डल व्यापारियों की ताकत से ही आवाज बुलंद करता है उन्होंने व्यापारी एकता पर बल देते हुए यह भी कहा की रुद्रपुर व्यापार मंडल सभी छोटे-बड़े व्यापारियों के साथ हर समय खड़ा है। जुनेजा ने यह भी कहा कि व्यापार मण्डल पदाधिकारी बनने का तात्पर्य काँटों भरा ताज़ पहनना है।

व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष संदीप राव ने बैठक को संबोधित करते हुए नवीन कार्यकारिणी के गठन पर सभी व्यापारियों को बधाई देते हुए अपना यथासंभव सहयोग देने की बात भी की।

व्यापारी नेता पवन गाबा ने भी नवगठित टीम को बधाई देते हुए व्यापार मण्डल से जुड़ने के लाभ को बताया।

 

इस अवसर पर छतरपुर व्यापार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष हरविंदर सिंह विर्क ने उपस्थित सभी व्यापारियों का आभार करते हुए कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसका गंभीरता से व ईमानदारी से कार्य करेंगे साथ हीं रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व कोषाध्यक्ष संदीप राव का बैठक मे पहुंचने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छतरपुर व्यापार मंडल रुद्रपुर व्यापार मंडल के सहयोग से ही व्यापारी हितों के लिए कार्य करता रहेगा।

इस मौके पर कपिल शर्मा, सूरज राजपूत ,शिवम बुंदेलकोटी, सिमरन सिंह, चंद्र प्रताप सिंह ,राधेश्याम जी, देवेंद्र पाल ,शैलेंद्र सिद्धू , नरेंद्र बिष्ट, अनिल वर्मा , विकास सरकार नबी अहमद ,मनोज भट्ट , बच्चा लाल मौर्य ,ग्राम प्रधान हरीश भट्ट जी ,अर्जुन लाल मौर्या, ईश्वर सिंह नेगी ,जी वीरेंद्र कुमार, रामप्रसाद,सागर रावत, लाल सिंह गढ़िया, देवेंद्र पाल दीपक गोस्वामी भोला रावत, दिनेश कुमार, ऋषि सहित अनेकों व्यापारी उपस्थित थे

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »