10 C
London
Wednesday, February 5, 2025

चुघ ने जगतपुरा क्षेत्र में जरूरतमंदों को बांटी खाद्यान्न सामग्री

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर – प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को मदद के लिए भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश सह संयोजक एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने अपना अभियान जारी रखा हुआ है। चुघ ने पंतनगर सिडकुल स्थित स्पार्क मिंडा फाउंडेशन फैक्ट्री के सहयोग से मौहल्ला जगतपुरा, मुखर्जी नगर, अटरिया क्षेत्र के मोहल्ला प्रेम नगर सहित अन्य कई आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री की किट वितरित की।  चुघ ने कहा कि प्रभावित परिवारों की मदद के लिए शासन-प्रशासन के साथ ही विभिन्न औद्योगिक संस्थान एवं समाजसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी दिन रात आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता में जुटे हुए हैं। श्री चुघ ने लगभग 400 आपदा प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न किट का वितरण किया। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न किट वितरित की जाएगी। इस दौरान फैक्ट्री के प्लांट हेड एलएम जोशी, एचआर हेड नितिन त्यागी, सीएसआर कोऑर्डिनेटर श्री गौरव सहित राधेश शर्मा, अमित गौड़, सत्येंद्र यादव, अक्षय बाबा, हरीश गाईन, सोनू प्रजापति, यश कनौजिया, सतीश कुमार, केशु मंडल, राजन सरकार व सूरज शर्मा आदि लोग मौजूद थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »