भोंपूराम खबरी,नैनीताल। खैरना पुलिस को सूचना मिली कि गरमपानी बाजार में एक वाहन में आग लग गई है। इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे मौके पर गरमपानी बाजार सड़क में वाहन संख्या यूए 04 2387 अल्टो 800 कार में आग लगी थी जिसे रेस्क्यू करते हुए पुलिस व जनता के लोगों द्वारा आग बुझाई गई वाहन मालिक गोपाल चंद्र पुत्र स्वर्गीय दौलत राम निवासी चकविसौद पोस्ट राती घाट जिला नैनीताल व उनके भाई शंकरलाल को बचाया गया।