Thursday, September 18, 2025

घर से लापता युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

Share

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। चक्की मोड़ के ग्राम मदनापुर से करीब 1 सप्ताह पूर्व घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने आनन-फानन में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया।

बुधवार को सूरजपुर केशव गढ़ मार्ग पर करीब 1 सप्ताह से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी रूद्रपुर मनोज कत्याल के नेतृत्व में एसओ दिनेशपुर अनिल उपाध्याय, एसओ गदरपुर राजेश पांडे, महतोष चौकी प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ग्राम सूरजपुर नंबर 1 पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों की मदद से एक घर के बाहर मिट्टी के गड्ढे में दफन किए गए युवक के शव को बाहर निकाल अपने कब्जे में ले लिया। पुलिसकर्मी जिस समय युवक के शव को गड्ढे से बाहर निकालने में जुटे थे उस दौरान पुलिस के साथ आरोपी युवक भी था जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव की बरामदगी की थी। आपको बताते चलें कि जिस युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है वह युवक दिनेशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदनापुर का रहने वाला था और बीते 05 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। मृतक युवक प्रेम सिंह आईटीआई दिनेशपुर का छात्र बताया जा रहा है जो रोजाना की तरह 5 जून को भी घर से आईटीआई जाने के लिए निकला था परंतु वह घर वापस नहीं लौटा। युवक के घर वापस ना आने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लगा। थक हार कर परिजनों ने दिनेशपुर थाने में प्रेम सिंह की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दिनेशपुर पुलिस युवक की गुमशुदगी दर्ज करने के पश्चात लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। सूत्रों की माने तो जिस वक्त युवक लापता हुआ था उस समय युवक के साथ गदरपुर के ग्राम सूरजपुर निवासी जंग बहादुर और चक्की मोड के एक युवक को भी देखा गया था। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी थी। बुधवार को जंग बहादुर के पुलिस के हत्थे चढ़ने पर सारा राज परत दर परत खुल गया। जंग बहादुर की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी जंग बहादुर के घर के बाहर मिट्टी में दबे लापता छात्र प्रेम सिंह के शव को गड्ढा खोदकर बाहर निकाला और अपने कब्जे में ले लिया। मामला दिनेशपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण पुलिस टीम आरोपी युवक जंग बहादुर और शव को अपने साथ लेकर रवाना हो गई।

Read more

Local News

Translate »