Thursday, March 13, 2025

गैंग के सरगना को राजनैतिक व पुलिस का सरंक्षण प्राप्त: बेहड़

Share

भोंपूराम खबरी,किच्छा। विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपराधियों को राजनैतिक व पुलिस का सरंक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में जांच की मांग भी की है। उन्होंने यह आरोप गैंग के सरगना की हत्या की साजिश के आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद लगाये हैं। दरअसल, किच्छा क्षेत्र से पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के खुलासे में बताया गया कि गिरफ्तार आरोपित दो गैंग के बीच उत्पन्न विवाद वर्चस्व की लड़ाई को लेकर है। जिसमें एक गैंग के द्वारा दूसरे गैंग के सरगना की हत्या की साजिश रखी गयी। हालांकि, पुलिस ने साजिश को विफल कर दिया है। इसके बाद विधायक तिलकराज बेहड़ ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि किच्छा अपराधियों की शरणस्थली बना हुआ है। इसको लेकर कई बार सवाल करने पर भी स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। जबकि किच्छा क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया। कहा कि किच्छा में यह गैंग काफी एक्टिव रहा है। इसके सरगना को लेकर भी किच्छा क्षेत्र के राजनैतिक गालियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि सरगना को भारतीय जनता पार्टी के किस नेता का संरक्षण प्राप्त है।

लगातार फरार सरगना व उसके साथियों के फोटो किच्छा क्षेत्र में पूर्व में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में चाहे शोभा यात्रा हो, गुरु पर्व हो या भाजपा के राजनैतिक कार्यक्रम हो फरार सरगना भाजपा नेता के साथ कार्यक्रमों में हिस्सा लेता हुआ दिखाई देता रहा है। बेहड़ ने कहा की स्थानीय पुलिस व अधिकारी जानबूझकर राजनैतिक दबाव में कार्यवाही नहीं कर रहे थे। कहा कि सरगना व उसके साथीगण किच्छा पुलिस व अधिकारीयों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में एक साथ देखे जाते थे, जिसके प्रमाण सोशल मिडिया पर भी उपलब्ध हैं। बेहड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को विधानसभा के पटल पर उठायेंगे और सबके चेहरों को बेनकाब करेंगे।

Read more

Local News

Translate »