भोंपूराम खबरी,भारतीय जनता पार्टी के संड़यंत्रों को नाकामयाब करते हुए दलित समाज के लोगों ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर किसान आंदोलन को महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
दलित समाज के प्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि किसान मजदूर आंदोलन समाज के प्रत्येक वर्ग का आंदोलन है और हम सबको मिलकर इस आंदोलन का सहयोग करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपसी मनमुटाव पैदा कर आंदोलन को नुकसान पहुंचाना चाहती है जिसे किसी भी स्तर पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
दलित समाज किसान आंदोलन के साथ है क्योंकि तीनों काले कृषि कानून अगर प्रभावी होते हैं तो सबसे ज्यादा असर आम उपभोक्ता वर्ग पर पड़ने वाला है देश के सभी समाज व वर्ग इन कानूनों की जद में आएंगे और महंगाई बढ़ने के साथ-साथ हमारी आजादी पर भी खतरा बनेंगे।
आज वरिष्ठ किसान नेता और रुलदू सिंह मानसा जी भी आंदोलन स्थल पर पहुंचे राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा सभी का किसानी पटका पहना कर स्वागत किया गया राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन प्रत्येक वर्ग का सम्मान करता है उनकी लड़ाई सिर्फ केंद्र में बैठी तानाशाह सरकार से है और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते। वही दलित नेता संजीव कुमार, बलजिंदर सिंह मान, रवनीत सिंह मागट, गुरसेवक सिंह, आशीष मित्तल आदि किसान नेता मौजूद रहे