भोंपूराम खबरी। देवरिया, देवभूमि सेवा समिति के द्वारा आयोजित श्रीराम लीला मंचन का सोमवार को उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ० गणेश उपाध्याय तथा धौलादेवी ब्लॉक प्रमुख नेहा बिष्ट ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ० गणेश उपाध्याय ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीराम ने मर्यादा में रहते हुए अधर्मी रावण और उनकी राक्षस सेना से जिस प्रकार युद्ध किया और बुराई पर अच्छाई की जीत दर्ज की। भगवान श्रीराम का जीवन युग युगान्तर तक आदर्श रुप में माना जाता है। जिसे प्रत्येक व्यक्ति द्वारा आत्मसात किया जाना चाहिए। सोमवार को आयोजित रामलीला के मंचन में दर्शाया गया कि जब प्रभु श्रीराम हनुमान जी को रावण के लिए चेतावनी देने और सीता का हाल जानने के लिए भेजते हैं। हनुमान जी लंका पहुंचकर विभीषण से मिलते हैं और सीता माता का पता लगाते हैं। अशोक वाटिका में हनुमान जी ने माता सीता से मिल श्रीराम का संदेश दिया। हनुमान जी द्वारा रावण पुत्र अक्षय कुमार को मारने पर क्रोधित मेघनाद हनुमान जी को ब्रह्मफांस में बांधकर रावण के दरबार में पहुंचते हैं। रावण हनुमान जी की पूंछ में आग लगवा देते हैं। हनुमान जी रावण की सोने की लंका को जलाकर राख कर देते हैं। इस अवसर पर मोहन सिंह भंडारी, त्रिलोक जोशी, केशव तिवारी, मोहित , दीपक तिवारी ,भरत सिंह, डॉ डंडा बल्लभ जोशी ,प्रसून अग्रवाल ,मनोहर जोशी ,चक्रवर्ती जोशी ,सतीश जोशी जिला पंचायत उपाध्यक्ष अल्मोड़ा कांति रावत ,दिनेश तिवारी ,राहुल बलविंदर और इस रामलीला मंचन का संचालन गुड्डू तिवारी ने किया इस दौरान सैकड़ों के लोग इस रामलीला का मंचन देखने पहुंचे थे