4 C
London
Friday, February 7, 2025

खिलाड़ी अमित को समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने पुरस्कृत कर किया सम्मानित

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। एमेनिटि पब्लिक स्कूल में आयोजित हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गत सायं खेले गए मैच में पांच गोल दागकर अपनी टीम को बढ़े अंतर से जीत दिलाने वाले खिलाड़ी अमित को वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

दूसरा मैच सीआरपीएफ व यूटी लद्दाख के मध्य खेला गया था। जिसमे सी आर पी एफ की टीम ने एक तरफा मैच में लद्दाख की टीम को 17_0 से पराजित कर दिया। इस जीत के हीरो अमित रहे जिन्होंने पांच गोल दागे। श्री चुघ ने अमित गाइन को उनके बेहतर खेल के लिए बधाई दी। साथ ही सभी खिलाड़ियों को खेलभावना तथा अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत करके प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आयोजन अध्यक्ष सुभाष अरोरा को प्रतियोगिता आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यदि युवाओं को सुविधाओं के साथ बेहतर खेल प्रशिक्षण दिया जाय तो युवा भविष्य में देश का नाम रोशन कर सकता है। श्री चुघ ने कहा कि इस टूर्नामेंट में देश की 17 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। जिला खेल देखकर स्थानीय युवाओं को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लीग मैच टनकपुर व कोटद्वार में आयोजित किए जा रहे हैं। जबकि सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच देहरादून में खेले जायेंगे। जहां विजेता व उप विजेता टीमों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »