5.5 C
London
Monday, December 23, 2024

क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

रुद्रपुर।   क्रेडिट कार्ड जारी करवाने के नाम पर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन निवासी विकास नारंग ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि दिसंबर 2019 को वह शहर के एक शाॅपिग सेटर गये थे। जहां उन्हे एक व्यक्ति मिला और खुद को एक बैंक का कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड बनवाने का अनुरोध किया। जिसके बाद उस व्यक्ति ने उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल मांगी। उसके बाद फरवरी 2020 तक क्रेडिट कार्ड बनकर नहीं आया। जिसके बाद एक युवती का फोन आया और एड्रेस वेरिफिकेशन के लिए कहते हुए जल्द ही कार्ड जारी करवाने का आश्वासन दिया। उसके बाद 11 दिसम्बर 2020 को उनके पास जितेन्द्र नाम के व्यक्ति को फोन आया और खुद को उस बैंक के लखनऊ ब्रांच को कर्मचारी बताया तथा कहा कि अपने खाते में तीस हजार रूपये जमा कर दे। आपका क्रेडिट कार्ड जारी हो चुका है। तब उन्हे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के अनुसार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »