भोंपूराम खबरी। केरल और असम के बीच सेमीफाइनल में केरल ने 3:2 से बाजी मारी। हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में असम और केरल के बीच खेले गए शानदार मुकाबले में केरल ने 3:2 से असम को हरा दिया है इसके साथ ही वह फाइनल में प्रवेश कर गई है अब दूसरा सेमीफाइनल उत्तराखंड और दिल्ली के बीच में शाम 6:00 बजे से खेला जाएगा।
बुधवार को गोलापार स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए केरल और असम के मुकाबले में 90 मिनट के गेम में ना तो केरल कोई गोल कर पाई और ना ही असम। अंत में दोनों टीमों को पेनल्टी शूट के मौके दिए गए। जिसमें केरल ने तीनों मौके का फायदा उठाते हुए पहले तीन गोल किए जबकि असम केवल दो गोल कर पाई इस प्रकार केरल यह सेमीफाइनल मुकाबले 3:2 से जीतकर फाइनल में पहुंच गई है और दूसरा सेमीफाइनल उत्तराखंड और दिल्ली के बीच में होना है।