Thursday, September 18, 2025

किस गांव में फैला डायरिया, कई दर्जन ग्रामीण चपेट में

Share

भोंपूराम खबरी।गदरपुर विधानसभा अन्तर्गत पिपलिया नंबर 1 गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब डायरिया से कई लोग बीमार हो गए साथ ही एक महिला की मृत्यु हो गई आनन-फानन में कई लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा राजस्व विभाग एसडीएम गदरपुर मौके पर पहुंचे।मृतक के परिजनों का कहना है कि महिला की मानसिक हालत खराब थी लेकिन 15 जुलाई की शाम को उल्टी दस्त की शिकायत हुई और आज इलाज के दौरान ही इस महिला की मृत्यु हो गई है प्रशासन ने सारे मामले से पल्ला झाड़ते हुए डायरिया से मौत को नकार दिया।इस मौके पर उधम सिंह नगर के डिप्टी सीएमओ तपन शर्मा ने कहा कि आज गांव में डायरिया फैलने की सूचना के बाद पास के ही अस्पताल के डॉक्टर बलवीर सिंह व अन्य पूरी टीम को मौके पर भेजा गया जिसके बाद बीमार चल रहे 29 लोगों की जांच की गई जिसमें से 14 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर के लिए रेफर किया गया है बाकी अन्य को घर पर इलाज किया गया तथा दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं। ग्रामीणों से भी अपील की है कि उबला हुआ पानी पिए।

Read more

Local News

Translate »