9.3 C
London
Friday, October 18, 2024

किच्छा विधानसभा के प्रत्येक कोनें पर विकास योजनायें चल रही: तिलक राज बेहड़

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,विधायक तिलक राज बेहड़ ने विधानसभा  की मुख्य योजनाओं में से एक योजना जो की लालपुर मोड़ से ग्राम महाराजपुर को जोड़ने वाली 1.5 किलोमीटर सड़क के पुनः निर्माण एंव चौडीकरण कार्य का शुभारम्भ विधिवत्त पूजा अर्चना के पश्चात लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व समस्त क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में फीता काटकर व दीप प्रजलित करके किया। इस दौरान विधायक बेहड़ ने समस्त क्षेत्रवासियों को सड़क निर्माण आरम्भ किये जाने पर बधाई देते हुए कहा कि लालपुर-महाराजपुर की ये सड़क जो की पिछले कई सालों से जर्जर अवस्था में थी। इस 1.5 किलोमीटर सड़क का 2.08 करोड़ की लागत से इसका नवनिर्माण राज्य योजना के तहत टी०डब्लू०टी० की आधुनिक तकनीक से बनायीं जाएगी। यह आधुनिक तकनीक की प्रदेश की मात्र दूसरी सड़क है इस तरह की सड़क उत्तराखंड में अभी तक एक ही बनी है वो भी देहरादून उत्तराखंड के आई०एस०बी०टी० में और इस सड़क की लाइफ 15-20 साल होती है और ये सड़क बनने के बाद ऐतिहासिक रहेगी। बेहड़ ने कहा की इस सड़क के लिए उन्हें बहुत सघर्ष करना पड़ा अनेकों बार पत्र लिखे मंत्रियो और अधिकारियों के कई चक्कर लगाये लेकिन सतपाल महाराज तथा उन सबका धन्यवाद देते है जिन्होंने इस सड़क को मंजूर करने में अपना योगदान दिया है। बेहड़ ने कहा की पूरी किच्छा विधानसभा के प्रत्येक कोनें पर विकास योजनायें चल रही है और बहुत सी योजनायें पूर्ण भी हो चुकी है 45 सड़कों पर निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान सभी ग्रामवासियों ने विधायक बेहड़ को शाल ओढाकर व पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत व सड़क निर्माण हेतु आभार जताया व ग्रामवासियों ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए पूरे गाँव में ढोल नगाड़े बजाये व जमकर आतिशबाजी की।

इस दौरान ग्राम प्रधान शिखा रानी, क्षेत्र समिति सदस्य मेघा ठुकराल, गुरदास कालड़ा राजेश प्रताप सिंह, परविन्द्र सिंह पम्मी, राजकुमार चिलाना, रवि चावला, विनोद ठुकराल, सतीश कालड़ा, किशन ठुकराल, नरेंद्र ग्रोवर, यामीन, विशम्भर बाठला, जुगल कालड़ा, धर्मपाल कालड़ा, राजेन्द्र सेतिया, हरिप्रकाश, गणेश व्यापारी, सुनीता कश्यप, सुनीता रानी, कमलेश रानी, सीमा ग्रोवर, किरण ठुकराल, संतोष कुम्भार बलराम सिंह, राजेन्द्र दास, बंटी गाबा, श्रीराम शर्मा, रणजीत, शरीफ मलिक, अजीत सचदेवा, देवेन्द्र सिंह आदि थे

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »