भोंपूराम खबरी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां दो कार और एक ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दे रात दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ-महमूदाबाद रास्ते पर गुरुवार देर रात बद्दुपुर क्षेत्र के इनैतापुर गांव के पास दो कार और एक ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. इसमें एक कार सड़क के बगल में स्थित तालाब में चली गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा. मौके पर डीएम और एसपी भी मौजूद रहे.
गुरुवार की देर रात बडडूपुर थाना क्षेत्र के कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग पर इनैतापुर गांव के पास 2 कार और एक ई-रिक्शा में भीषण टक्कर हो गई. एक कार बेकाबू होकर सड़क के किनारे बने तालाब में चली गई. फतेहपुर से लखनऊ की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने पहले ई-रिक्शा में टक्कर मारी. इसके बाद वह सामने से आ रही एक दूसरी कार से भिड़ गई.ई-रिक्शा में एक ही परिवार के 8 लोग सवार थे. हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई. सभी सड़क पर गिरकर तड़पने लगे. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने 02 घायलों को सीएचसी घुघटेर पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं 06 घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीन की मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कुर्सी थाना क्षेत्र के उमरा के रहने वाले 8 साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के 8 लोग ई-रिक्शा से सीतापुर के महमूदाबाद में दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. बच्ची समेत 3 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि 5 की मौत हो चुकी है.