Thursday, March 13, 2025

कांग्रेस ने खस्ताहाल सड़क को लेकर किया प्रदर्शन

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। आवास विकास कालोनी की खस्ताहाल सड़क को लेकर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा और व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में लोगों ने धरना देकर नारेबाजी की।

महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि यूं तो आवास विकास पाश कालोनी कही जाती है, लेकिन कालोनी की सड़कें बेहद गड्ढायुक्त हैं। जिससे राहगीरों को भारी असुविधा हो रही है। सड़कों की मरम्मत तक सरकार नहीं करा रही है। कहा कि भाजपा विधायक शिव अरोरा शहर को गड्ढामुक्त कराने का दावा करते हैं, लेकिन आवास विकास की सड़क पर उनका ध्यान नहीं गया है। मेयर रामपाल सिंह ने भी आवास विकास की सड़क को नजरअंदाज किया है। आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि आवास विकास की सड़कों का बुरा हाल है। सड़क में इस कदर गड्ढे हैं कि टुकटुक तक पलट जाते हैं। टुकटुक चालक आवास विकास जाने तक से कतराने लगे हैं। उन्होंने सड़क दुरुस्त कराने की मांग की है।

Read more

Local News

Translate »