भौंपूराम खबरी, रुद्रपुर। खेड़ा कालोनी में कविता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बच्चो के बीच में क्राफ्टिंग कॉम्पिटिशन, मेहंदी कॉम्पिटिशन तथा कविता का कॉम्पिटिशन कराया गया। साथ ही मुख्य अथिति के रूप में विजय बत्रा व आशा मिंजाल ने बच्चो को प्रतियोगिता का महत्व बताया और कहा कि प्रतियोगिता ही जीवन में हमारा लक्ष्य सेट करने में हमारी सहायता करती है। इसलिए हमे अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रतियोगिता से पीछे नहीं हटना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी बच्चो को बुक और पेंसिल बाटी व प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर उनका आत्मवश्वास बढ़ाया। कविता वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष कविता आर्या ने कहा कि प्रतियोगिताओ के जरिये हम चुनौती लेना सीख पाते हैं और उन चुनौती को पूरा करने की कोशिश करते हैं प्रतियोगिताएं हमे हमारे ज्ञान और कौशल को सबके समक्ष लाने में मदद करती हैं, इसके जरिये हम अपने टैलेंट को सबसे सामने प्रदर्शित कर पाते हैं। प्रतियोगिता में जूरी का अनुभवी पैनल आपके प्रदर्शन का एक महत्वपूर्ण विश्लेषण और प्रतिक्रिया जिससे न केवल प्रतियोगिता छात्रों के लिए आत्म-मूल्यांकन का एक बड़ा स्रोत बनेगी बल्कि इससे छात्रों के मन में आत्मविश्वास की उत्त्पति भी होगी। ओर छात्रों के अनुभव और कौशल को बढ़ावा भी मिलेगा तथा संस्था की सदस्य खाष्टी देवी ने विजय बत्रा एवं आशा मुंजाल को सम्मानित किया। इस दौरान निकिता ,निधि, शिवानी, सरिता अन्नू आदि मौजूद रहे।