भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि 8 मार्च को अपने निजी आवास A-5, एलॉयस कालोनी सुबह 8 बजे से ही होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे क्षेत्र की जनता और सभी समाजिक कार्यकर्ताओ सादर आमंत्रित है। विधायक शिव अरोरा ने कहा रंगों का यह त्यौहार क्षेत्र में नई उमंग उत्साह का वातावरण लाये ओर सभी शांतिपूर्ण वातवारण में होली पर्व को मनाये ।वही विधायक शिव अरोरा ने समस्त क्षेत्रवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी ओर कहा हमारा क्षेत्र आपसी प्रेम प्यार के साथ आगे बढ़ता रहे।