भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। नगर के सबसे वीआईपी इलाके जिला कलेक्ट्रेट में अवैध रूप से लगने वाली ठेलियों के कारण जाम की समस्या आ हो चली है। जिला पंचायत कार्यालय के सामने संचालित इन ठेली नुमा होटलों के चलते आम जनमानस को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन ठेलियों के आगे गाड़ियाँ पार्क कर मांस और मदिरा के शौक़ीन लोग न सिर्फ जाम लगा देते हैं बल्कि आये दिन यहाँ हंगामा भी करते हैं।
ज्ञात हो कि जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष एक दर्जन से भी अधिक ठेलियां खड़ी होती हैं जहाँ सामान्य भोजन के साथ ही मात व मांस परोसा जाता है। इस सड़क से डीएम कार्यालय, उपसंभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, सेवायोजन कार्यालय, युवा कल्याण कार्यालय, विकास भवन आदि जाने के लिए रोजाना सैकड़ों लोग निकलते हैं। लेकिन यहाँ एकत्र वाहनों की भीड़ से इन लोगों को समस्या होती है। दरअसल शहर के लोग यहाँ मांस और मदिरा का मजा लेने दिन में पहुँच जाते हैं। दर्जनों की संख्या में यहाँ गाड़ियाँ सड़क पर ही पार्क कर दी जाती है जिससे आम जनता को बहुत परेशानी होती है। यहाँ आने वाले लोग मांस खाने के बाद हड्डियाँ सड़क पर ही फेंक देते हैं और साथ ही शराब पीकर हुडदंग भी मचाते हैं। कई बार गाड़ी हटाने को लेकर यहाँ विवाद भी हो चुके हैं।
पूर्व में यह सभी ठेलियां एसएसपी कार्यालय वाली सड़क पर लगती थी। वहां भी शराबी हंगामा करते थे और जाम लगा देते थे। लेकिन तत्कालीन एसएसपी बरिंदरजीत सिंह की सख्ती के कारण इन ठेलियों को हटा दिया गया था। बाद में यह लोग आरटीओ कार्यालय के बाहर खड़े होने लगे लेकिन वहां से भी इनका अतिक्रमण हटा दिया गया। अब इन ठेली वालों ने जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष कब्जा जमा लिया है। लगभग छह माह पूर्व जिला पंचायतकार्यालय से इन्हें हटाये जाने के नोटिस जारी किये गए थे। लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण इनकी बेदखली टल गयी थी। अब आलम यह है कि इन ठेली वालों और यहाँ आने वाले मांस-मदिरा के शौकीनों के कारण आम जनता तकलीफ में है। हैरत की बात यह है कि इस सड़क से जिले के वरिष्ठ अधिकारीयों का आवागमन होता है। बावजूद इसके यहाँ ठेली वालो और उनके ग्राहकों द्वारा निर्भीकता से अराजकता फैलाई जा रही है। इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्षा रेनू गंगवार ने कहा कि इन ठेली वालों को हटाने के लिए जल्द कार्रवाई की जाएगी।