6.1 C
London
Sunday, December 22, 2024

एल्डिको रायसीना एस्टेट में मनाया गया संडे फंडे

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। एल्डिको रायसीना एस्टेट में आज रविवार को ‘संडे फंडे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रुद्रपुर, गदरपुर, किच्छा , हल्द्वानी और आस-पास के शहरो के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद लिया।

एल्डिको रायसीना एस्टेट की शुरुआत अगस्त 2024 में हुई थी और बहुत ही कम समय में तेज गति से हो रहे निर्माण कार्य को देखकर यहाँ प्लॉट और विला खरीदने वाले लोगों ने इसे सराहा।

एल्डिको के वाइस प्रेजिडेंट संदीप चावला ने बताया की प्रोजेक्ट में सीवर लाइन व नालियों का कार्य 80% पूरा हो चुका है। विला ,सड़कें, गेट, वाटर लाइन एस.टी.पी., ई.डब्ल्यू.एस. और एल.आई. जी का निर्माण कार्य जारी है। कंपनी का उद्देश्य इस प्रोजेक्ट को समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करना है, ताकि लोगों की सभी ज़रूरतें पूरी की जा सकें।

यह एल्डिको का रुद्रपुर में पहला प्रोजेक्ट है, जबकि इससे पहले एल्डिको ने 7 राज्यों के 20 से अधिक शहरों में 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। एल्डिको रायसीना एस्टेट को प्राधिकरण एवं रेरा से अनुमोदन प्राप्त है। विला का निर्माण तेज़ी से जारी है।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के खेल और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं के लिए मेहंदी स्टाइल पर एक विशेष आकर्षण था, जिसमें भारी भीड़ दिखाई दी। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, और प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

चावला ने बताया कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जाएगा।

एल्डिको रायसीना एस्टेट की ओर से लुट्येन्स डेल्ही की तर्ज पर आवासीय कॉलोनी बनाई जा रही है I इसमे किफायती दरों पर मध्यम और उच्च वर्गीय लोगो के लिए सुन्दर आशियाने का सपना पूरा होगा I रेलवे स्टेशन के नजदीक कॉलोनी रिंग रोड और हाईवे से कनेक्ट है I एयरपोर्ट भी नजदीक होने से बड़े शहरो से कनेक्टिविटी भी बेहतर है I

30 एकड़ क्षेत्रफल में हाईवे किनारे अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से लैस रायसीना एस्टेट में पार्क से लेकर क्लब , स्विमिंग पूल , स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स , शॉपिंग सेंटर जैसी सुविधाएं होगी I कंपनी के वाईस प्रेसीडेंट संदीप चावला ने बताया की रुद्रपुर – देहरादून नेशनल हाईवे किनारे लुट्येन्स डेल्ही की तर्ज पर एल्डिको रायसीना एस्टेट में आवासीय कॉलोनी बनाई जा रही है इससे पंतनगर सिडकुल – दिल्ली हाईवे भी कनेक्ट है I साल 2027 तक कॉलोनी बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगी I

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »