भोंपूराम खबरी, ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा मंगलवार से विधिवत शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इसका उद्घाटन कर आयुर्वेद दिवस के अवसर पर देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा की उत्तराखंड राज्यवासियों को सौगात प्रदान की। एरो मेडिकल सर्विस के तहत हेली एंबुलेंस मेडिकल सेवा वाला एम्स,ऋषिकेश देश का सबसे पहला स्वास्थ्य संस्थान बन गया है। केंद्र व राज्य सरकार की साझेदारी से संचालित होने वाली इस योजना को संजीवनी नाम दिया गया है।
एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह योजना समूचे उत्तराखंड सहित देश के अन्य पहाड़ी राज्यों के लिए भी भविष्य के लिए संजीवनी साबित होगी। उन्होंने बताया कि यह योजना ऐसे समय पर समर्पित की जा रही है, जब विश्वभर के 150 से अधिक देश आयुर्वेद दिवस मना रहे हैं। कहा कि पहले धन के अभाव में उपचार नहीं मिलने से गरीब लोग गंभीर बीमारी से जूझते हुए दम तोड़ दिया करते थे, मगर अब केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की वजह से आम लोगों को पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के दिन ही 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के लिए भी आयुष्मान भारत योजना से जोड़ दिया गया है। उन्होंने देशभर में 14 हजार से अधिक जनऔषधि केंद्रों पर उपलब्ध कराई जा रही 80 प्रतिशत से अधिक रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही सस्ती दवा की सुविधा को गरीब तबके के लिए विशेष लाभकारी बताया और प्रसन्नता जाहिर की कि ग्रामीण भारत तक के गरीब से गरीब व्यक्ति की स्वास्थ्य सविधाओं को देखते हुए देशभर में दो हजार से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित किए जा रहे हैं। पीएम ने मंगलवार को ही एम्स ऋषिकेश सहित देश के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में ड्रोन मेडिकल स्वास्थ्य सेवा का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।