Wednesday, September 17, 2025

एनसीसी कैडेट्स ने चलाया सफाई अभियान

Share

भोंपूराम खबरी, पंतनगर। 1 यूके आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेटों ने विश्वविद्यालय परिसर में जगह-जगह सफाई अभियान चलाया। साथ ही नुक्कड़ नाटक आयोजित कर आम जनता को सफाई के प्रति जागरूक किया। वहीं कुछ कैडेटों ने कविताएं सुनाकर लोगों को सफाई और देश भक्ति के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर यूनिट के कमान अधिकारी ले. कर्नल अशोक सिंह राठौर ने कहा कि लोगो को सफाई के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। तभी स्वच्छ भारत अभियान को सफलता प्राप्त हो सकेगी। इस दौरान कैडेट्स ने झा कालोनी, टा कालोनी, बेनी और मुख्य बाजार के आसपास सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर कैप्टन मीना मृगेश, डा. अजीत प्रताप सिंह, सूबेदार एसके मिश्रा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हरीश बिरोडिया, भानु प्रताप सिंह, हवलदार मुकेश कुमार, संदीप कुमार सहित करीब 160 एनसीसी कैडेट आदि उपस्थित थे।

 

Read more

Local News

Translate »